बागपत, मई 3 -- रठौड़ा गांव में परचून की दुकान सिर्फ चाय नमकीन तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि इसके पीछे बीमारियों का इलाज भी चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर झोलाछाप डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ा और दुकान को सील कर दिया। डिप्टी सीएमओ डॉ. मसूद अनवर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। मौके पर दुकान के पीछे अवैध क्लीनिक चलाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया। कार्रवाई की खबर मिलते ही इलाके के अन्य झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग निकले। डा. मसूद ने जनता से पंजीकृत डॉक्टरों से ही इलाज कराने की अपील की। बताया कि अभियान जारी रहेगा। जनता से स्वास्थ्य से खिलवाड नही होने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...