गंगापार, मई 12 -- परचून दुकानदार से तीन बदमाशों द्वारा लूट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से बदमाशों की तलाश में जुटी है। महमदपुर सराय अली जोगापुर ब्लाक बाजार निवासी उमेश चन्द्र पुत्र राम लखन ब्लाक बाजार में परचून की दुकान चलाते हैं। शनिवार को देर शाम उमेश चन्द्र अपनी दुकान बंद कर बिक्री का एक लाख दस हजार रुपए और दुकान की चाभी और जरूरी कागजात झोले में रख कर पैदल ही घर की ओर जाने लगा। पीछे से तमंचा लहराते हुए तीन बदमाशों ने झोला छीन कर भागे पीछे पीछे शोर मचाते हुए उमेश चन्द्र और अन्य लोग भी दौडे बताते हैं कि बदमाशों ने यह धमकी दी कि यदि नजदीक आए तो गोली मार देंगें। बदमाश विकास खंड कार्यालय की ओर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की परन्तु खाली हाथ वापस लौट आयी। सोमवार को मऊआइमा...