चंदौली, सितम्बर 3 -- चकिया। सिकंदरपुर गांव में बीते सोमवार की रात चोरों ने गांव स्थित दो परचून की दुकानों को निशाना बनाते हुए सेंधमारी की। जहां दोनों दुकानों के पिछले हिस्से में सेंध लगाकर हजारों रुपए के समान सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। गांव निवासी संतोष और सतीश की परचून की दुकान आसपास ही है। रात में दोनों दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह ग्रामीणों ने दोनों के दुकान के पिछले हिस्से में सेंधमारी देख जानकारी दी। संतोष की दुकान से 12 हजार नगद और अन्य सामान और सतीश की दुकान से 16 हजार नगद सहित दैनिक उपभोग के सामान गायब मिले। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...