बरेली, सितम्बर 8 -- परतापुर चौधरी में रविवार को उर्स-ए-मदारी हुजूर फतेह अजमेर का परचम कुशाई आगाज हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी सूफी संवाद के राष्ट्रीय प्रभारी कमाल बाबर, भाजपा अल्पसंख्यक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजमल हुसैन जैदी ने चढ़ाई। हज बोर्ड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मंत्री मोहसिन रजा की भेजी हुई चादर एडवोकेट सिराज अल्वी ने पेश की। दरगाह प्रबंधक टीएमसी प्रमुख डॉक्टर सय्यद इंतखाब आलम ने बताया कि इस बार उर्स में शिक्षा पर खास संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में महमूद मियां मदारी, सय्यद जावेद आलम, सय्यद शाहकार आलम, हाजी ताहिर अली खान, मो.फैजान वारसी, शाहिद हुसैन शारिक जाफरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...