फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक शेखपुर दरगाह के 701 वें उर्स का परचम कुशाई के साथ आगाज हो गया है। परचम कुशाई में दरगाह पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे। उर्स के आगाज बाद साहिबे सज्जादा गालिब मियां भोजपुर स्थित चिल्लागाह कयाम को पहुंच गए। यहां लोगों की भारी भीड़ रही। कमालगंज कस्बा स्थित शेखपुर में दरगाह हजरत मखदूम महमूद बुर्राक लंगर जहां के उर्स का आगाज गुरुवार को शाम के समय हो गया। उर्स की शुरुआत से पहले दरगाह पर महिलाओं के इस्तमें का एहतमाम किया गया। जिसमें बेटियों को सामाजिक और परम्पराओं को लेकर जागरूक किया गया। इस्तमा में कई आलिमाओ ने खिताब किया। बताया गया कि परिवार में महिलाओं की बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसलिए महिलाओं को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम देना बहुत जरूरी है। महिला...