फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आपसी भाईचारे की मिसाल दरगाह अहसनी महमूदी मतलूबी के 126 वें सालाना उर्स का आगाज हो गया। कुरान ख्वानी और परचम कुशाई के साथ उर्स की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में अकीदतमंद दरगाह पहुंचे। गुरुवार को शेखपुर स्थित दरगाह अहसनी महमूदी मतलूबी के तीन दिवसीय उर्स के पहले दिन ही अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी। सज्जादानशीन शाह आमिर महमूद की जेरे सरपरस्ती में नमाज-ए-जुहर के बाद आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मशहूर शायरों ने नातिया कलाम पेश किए, जिनसे महफिल का माहौल रुहानी रंग में रंग गया। निजामत हाफ़िज़ो कारी नज़र चिश्ती ने की। हाजी अब्दुल लतीफ कमलगंजवी, कारी शमशाद, हाफिज मुकीम अली, हाफिज शाहिद रज़ा, हाजी मकसूद आलम, कारी नौशाद ने कलाम पेश किए। मौलाना ईदुल हसन ने तक़रीर पेश की, जिसमें उन्होंने...