अयोध्या, अगस्त 20 -- अयोध्या। राम मंदिर के परकोटे के चारों कोण व भुजाओं पर बने छह मंदिर आकार ही नहीं ले चुके हैं बल्कि उनका निर्माण कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है। इसी तरह से राम मंदिर व परकोटे के मध्य पाथ-वे का निर्माण भी शुरू करने की तैयारी है । इस बीच पाथ-वे के मध्य में फुलवारी विकसित करने के लिए क्यारियों की जगह को निर्धारित कर उपजाऊ मिट्टी डाली जा रही है। उधर भवन-निर्माण समिति की बैठक मंगलवार को विधिवत शुरु हो गयी। इस बैठक में राम मंदिर के फसाड को लेकर तीन अलग-अलग कम्पनियों के द्वारा डिमास्ट्रेशन किया गया। 8-10 करोड़ की परियोजना के लिए निगोशिएशन के बाद आज होगा फैसला:भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र का कहना है कि फसाड के लिए तीन कम्पनियां डिमांस्ट्रेशन के साथ अपना टेंडर भी दे चुकी है। उन्होंने बताया कि टेंडर के मुताबिक करीब...