वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अपना तकिया कलाम 'हे राम! मैंने बहुत किया काम' ही अपने जीवन का अंतिम वाक्य बोलने वाले साहित्यकार पं.मनु शर्मा की स्मृतियां मंगलवार की शाम काशी में पुन: जीवंत हुईं। कृष्ण की आत्मकथा लिखने वाले उस अनन्य रामभक्त पर लिखी गई पुस्तक हनुमान भक्त के हाथों विमोचित हुई। पद्मश्री पं.मनु शर्मा पर केंद्रित कृति 'अग्निरथ का सारथी' काशी के साहित्यकार डॉ.इंदीवर ने लिखी है। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 'हमारे मनु' थीम पर हुए समारोह में बागेश्वरधाम सरकार पं.धीरेंद्र शास्त्री ने कृति का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के बाद बागेश्वर धाम सरकार ने अपने खास अंदाज में अध्यक्षीय संबोधन किया। उनके माइक पर आते ही खचाखच भरे सभागार में 'हर-हर महादेव' का घोष गूंजने लगा। पं.धीरेंद्र शास्त्री ने कंधे पर लटके अपने ...