चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- चिड़िया,संवाददाता गांव के कुछ समुदाय के भीतर समाज के उत्थान के लिए कुछ करने की इच्छा रहती हो ऐसे समुदाय को अगुवाई करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से समाज सेवी संस्था फिया फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित परियोजना स्थानीय स्वशासन कार्यक्रम के तहत चिड़िया पंचायत भवन परिसर में परंपरिक और समुदाय नेतृत्वकर्ताओं के बीच दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। जिसका समापन शनिवार को हुआ। प्रशिक्षण में झारखंड के महानायक के गुण प्रयास और तरीके को लेकर केस स्टडी पर ग्रुप एक्टिविटीज के साथ प्रस्तुति कराया गया। साथ साथ स्थानीय नेतृत्वकर्ता सशक्तिकरण ,राशन एवं मनरेगा संबंधित परिवारों व्यक्ति को आने वाले समस्या का वर्गीकरण, गांव का सपना और बाधाएं की पहचान पर भी गतिविधि कराया गया। प्रशिक्षण में गगदा और चिड़िया पंचायत के परंपरिक और समुदाय नेत...