वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाने की परंपरा में आस्था रखने वाले लोगों ने बुधवार को गंगा में डुबकी लगाई। वहीं काशी के पंचांगों की सलाह मानने वाले 15 जनवरी यानी गुरुवार को पर्व मनाएंगे। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के चलन का निर्वाह करने वालों के लिए दोहरा मौका बन गया। बहुतेरों ने बुधवार को खूब पतंगबाजी की। वे 15 जनवरी की भी तैयारी में हैं। बुधवार को गंगा स्नान के लिए जुटी भीड़ का मुख्य केंद्र दशाश्वमेध और अस्सी घाट रहा। खास यह कि लोगों ने गंगा स्नान तो किया लेकिन तिल, गर्म कपड़ों, पंचांग आदि का दान नहीं किया। दान के विधान, स्नान के 24 घंटे बाद पूरे करने के लिए पुन: गंगा घाटों की ओर आएंगे। मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए जुटे लोगों की सुरक्षा के लिए जल में बैरिकेडिंग भी की गई है। बैरिकेडिं...