सिमडेगा, जून 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में परंपरा के नाम पर चलने वाले जुए के काले कारोबार पर अंकुश लगाने की कवायद पुलिस ने तेज कर दी है। एसपी एम अर्शी ने बताया कि आदिवासी बहुल सिमडेगा जिला जहां मुर्गा लड़ाई कभी ग्रामीण मनोरंजन का साधन हुआ करता था। लेकिन गांव के लोगों ने इस मनोरंजन के माध्यम को जुए का काला कारोबार बना दिया है। मुर्गा लड़ाई करवाने वाले दबंग किस्म के लोग सीधे साधे गरीब आदिवासी ग्रामीणों की गाढ़ी कमाई दुगने करने की सब्जबाग दिखा कर हड़प लेते हैं। यही नहीं कभी कभी जुए के साथ शराब के नशे में खेल खेल में विवाद भी पैदा हो जाता है जिससे बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है। आदिवासी नेता दिलीप तिर्की और लुईस कुजूर ने परंपरा के नाम पर चल रहे जुए के नाम पर लुटते ग्रामीणों के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि जिले में सिर्फ ये हीं नहीं ...