मऊ, फरवरी 23 -- मऊ, संवाददाता। आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार की शाम कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों की ओर से उठाई गई समस्याओं को ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गाइडलाइन के अनुसार ही नियंत्रित आवाज में लाउडस्पीकर एवं डीजे का प्रयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही महाशिवरात्रि के दौरान किसी भी नई परंपरा के शुरू न करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि परंपरागत तरीके से ही त्यौहार मनाए। संबंधित अधिकारी पूर्व में ही समस्त मंदिरों एवं जुलूस के मार्ग का निरीक्षण करते हुए सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्षों को महत्वपूर्ण मंदिरों का निरीक्...