गाजीपुर, नवम्बर 25 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को डॉ. अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता में ब्राह्मण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज की एकजुटता, संगठन के विस्तार, सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों और आधुनिक समय में ब्राह्मण समाज की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। सभा के महासचिव पंडित ब्रह्मानंद पांडेय ने कहा कि समाज की शक्ति उसकी एकता में निहित है। उन्होंने युवाओं से संस्कृति, परंपरा और संस्कारों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने शिक्षा, रोजगार, सामाजिक समानता और आर्थिक उन्नति जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के सदस्यों की सहायता के लिए जागरूकता कार्यक्रम और सहयोग अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए लगातार पहल की जाएगी। इस अवसर पर डॉ....