लखनऊ, अक्टूबर 10 -- फोटो----- - दीपावली पर 10 दिवसीय खादी भवन में माटीकला महोत्सव का हुआ शुभारंभ - माटीकला पोर्टल और ई-वेरिफिकेशन मोबाइल ऐप का भी हुआ लोकार्पण - कारीगरों को वितरित किए गए विद्युत चालित चाक, पगमिल और ऋण चेक लखनऊ, संवाददाता। माटीकला महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश में माटी का प्रयोग कर मूर्तियां, खिलौने, बर्तन आदि गृह उपयोगी एवं कलात्मक वस्तुएं बनाने का प्रचलन सदियों से रहा हैं। आज भी प्रदेश में पर्याप्त संख्या में माटीकला शिल्पकार इस परंपरागत उद्योग में लगे हुए हैं। माटीकला के तहत निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने एवं उद्योगों को नवाचार के माध्यम से संरक्षित एवं संवर्धित करते हुए अधिकाधिक कारीगरों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास लगातार चल रहा है। यह माटीकला महोत्सव परंपरा और नवाचार का संगम है। डाली...