उन्नाव, दिसम्बर 1 -- सफीपुर। क्षेत्र के सराय सकहन गांव में प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान धाम मंदिर धनुष भंग लीला संपन्न हुई। परंपरागत 101 वर्ष पुरानी रामलीला में धनुष भंग कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। मंदिर के पुजारी श्रीकांत पांडेय ने बताया कि परंपरानुसार अगहन मास के शुक्ल पक्ष के अंतिम शुक्रवार को रामचरितमानस पाठ के साथ लीला का मंचन किया जाता है। यह रामलीला क्षेत्र की सबसे पुरानी रामलीला है। सीता स्वयंवर में शिव धनुष टूटते ही परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में झांकियों और संवादों से दर्शक भावविभोर हो गए। इस मौके पर अमित शुक्ला, शशीकांत पांडेय, रश्मि कांत, सुनीत, दीपक, अजीत, अजीत पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...