संभल, अप्रैल 24 -- संभल की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा को सम्मान देने और परंपरागत शिल्पकारों को मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्र सरकार के टैक्सटाइल्स मंत्रालय द्वारा पारंपरिक हस्तशिल्प में महारत रखने वाले शिल्पकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत योग्य शिल्पियों को शिल्प गुरु हस्तशिल्प अवार्ड और नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। संभल की हैंडीक्राफ्ट हस्तकला न केवल सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि 20 हजार से अधिक शिल्पकारों की आजीविका का आधार भी है। इन्हीं पारंपरिक शिल्पों को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। टैक्सटाइल्स मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार इस वर्ष 6 शिल्प गुरु अवार्ड और 19 नेशनल अवार्ड दिए जाएंगे। इसके ल...