रांची, नवम्बर 9 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड बरगावां में रविवार को देवथान जतरा मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्व. सावना लकड़ा की पत्नी सीता लकड़ा, मुखिया अनीता तिर्की, और सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जतरा आपसी प्रेम और भाईचारे को मजबूत करता है और यह परंपरागत संस्कृति का संरक्षण करता है। सीता लकड़ा ने कहा कि जतरा मेला झारखंड की संस्कृति की रक्षा करता है। मुखिया अनीता तिर्की ने पूर्व विधायक स्व. सावना लकड़ा को बरगावां में जतरा मेला शुरू करने का श्रेय दिया। देर रात पायल आर्केस्ट्रा ग्रुप ने नागपुरी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर विपिन टोप्पो, विजय कुजूर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...