छपरा, नवम्बर 10 -- सोनपुर आइडल व लिटरेचर फेस्टिवल से सजेगा मेला हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का हुआ उद्घाटन सांस्कृतिक विरासत व संबंधों को जीवंत रखने की जरूरत फोटो-3- सोनपुर मेले में बांस की कलाकृति की हो रही बिक्री 4- सोनपुर मेले में प्लास्टिक की बनी माला को देखते लोग 5- सोनपुर मेले में रेडिमेड कपड़े की दुकान पर खरीदारी को पहुंचे लोग 6- सोनपुर मेले में लगे झूला पर बच्चे 7- सोनपुर मेले में हो रही कुत्ते के बच्चे की खरीदारी 10 - सोनपुर मेले में आर्ट व क्राफ्ट का स्टाल छपरा/ सोनपुर, हमारे प्रतिनिधि/ संवाद सूत्र। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस बार लिटरेचर फेस्टिवल व सोनपुर आइडल से सजेगा। मेले के परंपरागत व आधुनिक स्वरूप का संगम भी इस मेले की खासियत होगी। 32 दिनों तक बिहार की संस्कृति व समाज की झलक मेले में देखने को मिलेगी तो परंपरा व आस्था क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.