प्रयागराज, फरवरी 7 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से महाकुम्भ में शुक्रवार को जनजाति क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने एक भव्य शोभा यात्रा के माध्यम से संगम तट की ओर प्रस्थान किया। जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने शोभायात्रा को केसरी झंडी दिखाने के बाद भगवान शंकर, श्रीराम, श्रीकृष्ण और भारतमाता के जयघोष के साथ हजारों श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ संगम तट की ओर निकले। अपनी परंपरागत वेशभूषा में नागालैंड, मिजोरम से लेकर अंडमान तक और केरल से लेकर हिमाचल तक के जनजाति श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए थे। जनजाति भारत का एक विहंगम दृश्य आज महाकुम्भ में देखने को मिला। हजारों की संख्या में आए जनजाति समाज की इस कुम्भ में सहभागिता और एक भव्य व अनुशासनबद्ध शोभायात्रा के साथ उनका अमृ...