बरेली, अगस्त 12 -- बारादरी थाने में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकलने वाली शोभायात्राओं के आयोजकों व 18 अगस्त से हो रहे आला हजरत उर्स को देखते हुए तहसीनी मजार के मूतवल्ली आदि के साथ बैठक हुई। इसमें सभी से अनुरोध किया गया कि परंपरागत मार्ग के अलावा किसी भी अन्य मार्ग से जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकलेगी। सभी आयोजनकर्ता अपने-अपने लोगों को स्वयंसेवक के रूप में नियुक्त करेंगे तथा किसी भी धार्मिक स्थल के आसपास गुजरते समय कोई भी उत्तेजनात्मक नारे नहीं लगाएंगे। इस पर सभी सहमत हुए। शोभायात्रा के मार्ग में आने वाली परेशानियों के बारे में सभी ने जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। आयोजकों ने बताया गया कि कहीं-कहीं मार्ग खराब है तो कहीं मेनहोल खुला हुआ है तथा कहीं मार्ग में विद्युत का तार भी लटक रहे हैं। इससे हादसा हो सकता है। सभी समस्याओं को नोट...