गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एनेक्सी भवन सभागार में बुधवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान एसएसपी राजकरन नय्यर ने कहा कि मोहर्रम में किसी भी प्रकार की नई परंपरा प्रारंभ न की जाए, जो भी जुलूस निकाले जाएं, वे अपने परंपरागत रूटों पर ही निकाले जाएं। जुलूसों में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रयोग न करें। असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करें तो जिम्मेदार व्यक्ति पुलिस को तत्काल सूचना दे ताकि त्वरित कार्यवाही करके किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके। बैठक में उपस्थित शांति एवं सद्भावना समिति के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी बातें रखी। एसएसपी ने सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने जनपद वा...