पीलीभीत, फरवरी 25 -- पीलीभीत। हजरत फारूख शाह मियां का उर्स हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत तरीके से पूरी शान और शौकत से मनाया गया। शहर के मोहल्ला मोहम्मद फारूख में स्थित हजरत फारूख शाह मियां का उर्स रविवार को शुरू हुआ। सोमवार रात चादरपोशी के साथ एक अजीमोशान जलसे का आयोजन किया गया। इस दौरान उलेमाओं ने नातोमनकवत तकरीर से महफिल में समां बांध दिया। मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन हो गया। मौलाना सैयद मकदूम अली,मौलाना मुरीद,हाफिज सलमान समेत उलेमाओं ने देश में अमन चैन के लिए दुआ की। कुलशरीफ की रस्म के बाद लंगर ए आम तकसील किया गया। इस दौरान कमेटी के मेंबरों की दस्तारबंदी भी की गई। जिसमे मुजफ्फर उर्फ भैये,फकरूद्धीन,सैयद जावेद ली,निजामुद्धीन,लईक मियां,सलमान उर्फ बल्लू,पप्पी,शाहीन,अलीम अंसारी,इबने अली,शोएब खां एडवोकेट,कासिम ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.