नैनीताल, अगस्त 24 -- गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के सीम में रविवार को पंचायत भवन में बैठक कर परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत क्लस्टर का गठन किया गया। ग्राम प्रधान खीम सिंह बिष्ट ने बताया कि योजना से जुड़ने वाले किसानों को क्लस्टर से जुड़ने के बाद जैविक खेती को बढावा मिलेगा। साथ ही कृषि उत्पाद में वृद्धि होने से किसानों को आने वाले समय में योजना का लाभ मिलेगा। इस दौरान पूर्व प्रधान नारायण सिंह बिष्ट, हरीश पनौरा, कृपाल बिष्ट, कैलाश चंद्र जोशी, दीवान सिंह, प्रकाश सिंह, गिरीश चंद्र फुलारा, तेज सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...