रांची, मई 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के छाता टांड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में रविवार को कवि बिनंद सिंह देव सेवा संस्थान की बैठक संस्था के संरक्षक राजा पुष्पेन्द्र सिंह देव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान द्वारा संचालित सांस्कृतिक गतिविधियों, लोक कला और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के संरक्षण पर विशेष चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राजा पुष्पेन्द्र सिंह देव ने कहा कि संस्थान की गतिविधियों को और मजबूती देने के लिए सभी सदस्यों को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरागत कला, संस्कृति और तकनीकें आज विलुप्ति के कगार पर हैं, जिन्हें संरक्षित कर अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए सदस्यों से संस्थान के उद्देश्यों की ...