रांची, जुलाई 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिल्ली शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को सिल्ली धर्मशाला परिसर में एक दिवसीय सावन मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस पारंपरिक मेले का उद्देश्य सामाजिक मेलजोल बढ़ाना, महिलाओं को सशक्त मंच प्रदान करना और सावन माह की सांस्कृतिक खुशबू को साझा करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिल्ली के पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो थे। उन्होंने मेला परिसर में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और आयोजकों की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजक समिति की अध्यक्ष मीना अग्रवाल, सचिव सरल अग्रवाल तथा अन्य सदस्यों द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने के साथ हुई। अपने संबोधन में सुदेश महतो ने कहा कि सावन माह धार्मिक आस्था और प्रकृति की सुंदरता से भरपूर होता है। ऐसे आयोजनों ...