गया, मई 22 -- गर्मी के मौसम एक बार फिर नवोदित बच्चियों के बीच नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार शहर के ढोलकिया गली में स्थित एक विद्यालय में 19 मई से ही 40 बच्चियों को परंपरा, धरोहर व समृद्ध कला संस्कृति की जानकारी दी जा रही है। कला मित्र कार्यशाला में प्रसिद्ध रंगकर्मी शम्भू प्रसाद उर्फ शम्भू सुमन बच्चों को कला का प्रशिक्षण दे रहे हैं। शम्भू सुमन ने बताया कि बच्चियां काफी ऊर्जावान है और भविष्य में ये राष्ट्रीय छवि बनेगीं। विद्यालय के निर्देशक डॉ दामोदर प्रसाद ने बताया कि यह कार्यशाला बच्चियों के लिए काफी लाभदायक होगा। सुहानी कुमारी, साक्षी कुमारी,काजल कुमारी, दीपिका कुमारी, अक्षिता कुमारी, अनन्या अग्रवाल, मुस्कान कुमारी, जिया कुमारी ,साधना कुमारी, तृषा भारद्वाज ,रागिनी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, अर्पिता कुमारी, दीप्ति रंजन,...