टिहरी, फरवरी 1 -- चंबा ब्लॉक के पयालगांव के बंडरिया में कृषि विभाग की ओर से लगाई गई चैनलिंग फेंसिंग से काश्तकारों 10 नाली कृषि भूमि आबाद हो गई है। विभाग की ओर से लगाई गई फेंसिंग से जंगली जानवरों से काश्तकारों की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। मुख्य कृषि अधिकारी टिहरी विजय देवराड़ी ने बताया कि ग्राम पंचायत पयालगांव के राजस्व ग्राम बंडरिया में काश्तकारों की फसलों की सुरक्षा के लिए जिला योजना से 5 लाख की लागत से 207 मीटर से अधिक चैनलिंग फेंसिंग कार्य कराया गया है। इससे काश्तकारों द्वारा करीब 10 नाली कृषि भूमि आबाद कर ली गई है। कहा कि, ग्राम बंडरिया में लगभग 20.0 हेक्टर सिंचित कृषि भूमि है, जिसमें स्थानीय कृषक धान, उर्द, मक्का, तिल, गेंहू, सरसों आदि फसलों का सिंचाई के साधन होने के कारण अच्छा उत्पादन लेते थे। लेकिन बीते कई वर्षों ...