बहराइच, जून 11 -- पयागपुर। भूपगंज बाजार के निकट रेलवे क्रॉसिंग स्थित हनुमान मंदिर में उन्नति ट्रस्ट के द्वारा सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया था। विधायक सुभाष त्रिपाठी भी मौजूद थे। भूपगंज बाजार में ही बड़ी पूर्व मोड़ साकेत प्रिंटर्स मसूदपुर मोड दुखहरनाथ चौराहा, मालगोदाम चौराहा, मंदिर चौराहा, भरत मिलाप चौराहे पर सोहन लाल विनोद कुमार द्वारा, बस स्टैंड स्थित पुराने थाने के पास अरविंद तिवारी द्वारा और तहसील परिसर में अधिवक्ता रघुवीर प्रताप सिंह गुड्डू श्याम तिवारी एडवोकेट आदि के द्वारा भंडारा प्रसाद और सुंदरकांड का आयोजन किया गया। क्षेत्र के कोटबाजार बागेश्वर नाथ चौराहा बैदोरा मोड और शिवदहा मोड पर भी विशाल भंडारे के आयोजन में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रमुख व्यवसायी पंकज महेश्वरी, उद्योग व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष छोटू...