बहराइच, फरवरी 12 -- बहराइच,संवाददाता। तहसील परिसर में अधिवक्ता पुत्र की पिटाई मामले के बाद से अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। इससे राजस्व कार्य पूरी तरह से डगमगा गया है। इसको देखते हुए अधिवक्ताओं की मांग पर अब चारों आरोपित लेखपालों का भी तहसील क्षेत्र से स्थानांतरण कर दिया गया है। बावजूद इसके अभी तक हड़ताल खत्म नहीं हुई है। हालाकि गुरुवार को अधिवक्ता संग ने दोपहर में बैठक बुलाई है। अब हड़ताल खत्म करने का फैसला होने की संभावना बनी है। पयागपुर तहसील परिसर में छह जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान अधिवक्ता उमाशंकर तिवारी के पुत्र शुभम मिश्र वाहन खड़ा कर रहे थे। इसी बात को लेकर धरने पर बैठे लेखपालों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि लेखपालों ने अधिवक्ता पुत्र की पिटाई की व अपशब्दों का प्रयोग किया था। इससे नाराज अधिवक्ता संघ ने चार ...