बस्ती, जुलाई 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने जिले के धार्मिक स्थलों के विकास की योजना बनाई। परिषद की बैठक डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई। मुख्य रूप से गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल उपस्थित रहे। बैठक में जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। यहां पर ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक स्थलों के विकास और संरक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि बस्ती की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध है, जिसे संरक्षित कर पर्यटन के माध्यम से नई पहचान दी जा सकती है। उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख पर्यटन स्थलों व मंदिर के विकास का सुझाव दिया। डीएम ने जनप्रतिनिधि ...