गंगापार, मई 18 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई चाका का निर्विरोध निर्वाचन जिला कार्यालय सिविल लाइंस में जिला अध्यक्ष शंकर चंद्र व जिला मंत्री आरती जायसवाल के दिशा निर्देशन में रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें पम्मी गुप्ता अध्यक्ष, सुनीता दुबे मंत्री, अनुजा सिंह कोषाध्यक्ष, ममता यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्णा गुप्ता संयुक्त मंत्री निर्वाचित की गई। जिला मंत्री आरती जायसवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी। जिला अध्यक्ष शंकर चंद्र ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के निर्देशानुसार ब्लाक इकाईयों का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकास खंड चाका में भी प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई का गठन किया गया है। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बध...