श्रावस्ती, सितम्बर 11 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सरकार की ओर से बिना हेलमेट पेट्रोल न देने की योजना लागू की गई है। लेकिन पेट्रोल पम्प संचालक इस नियम का मखौल उड़ा रहे हैं। करीब सभी पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट नो फ्यूल का बैनर तो लगा हुआ है। मगर उसी के सामने ही बिना हेलमेट के बाइक सवार आते हैं और पेट्रोल भरवाते हैं। ऐसे में पूरा अभियान फेल होता दिख रहा है। जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम लागू हुए एक पखवाड़ा हो रहा है। लेकिन नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। इस नियम का पालन कराने और करने के लिए यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी लगातार अपील कर रहे हैं। इसके बावजूद भी बिना हेलमेट के बाइकों में तेल दिया जा रहा है। पेट्रोल पम्प पर दोपहिया वाहन सवारों को कभी भी बिना हेलमेट के नहीं लौटाया जाता है। बिना उन्हें कोई जानकारी दिए ही पेट्रोल दे...