रुद्रपुर, अगस्त 6 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के बिजटी चौक के पंप पर बुधवार को पेट्रोल में पानी की मिलावट को लेकर हंगामा हो गया। वाहन स्वामियों का आरोप था कि पेट्रोल भराने के बाद उनके वाहन कुछ किमी चलने के बाद बंद हो गए। वाहनों की जांच कराने पर पाया कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ है। मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने जांच के बाद पंप पर पेट्रोल की बिक्री बंद करा दी। बुधवार सुबह रोजाना की तरह चालक वाहनों में पेट्रोल भराकर गंतव्य स्थानों के लिए निकले। कुछ किमी चलने के बाद तीन वाहन चलते-चलते बंद हो गए। मैकेनिक को दिखाने पर उसने पेट्रोल में पानी की मिलावट बताई। वाहन स्वामी और चालक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां पेट्रोल में मिलावट की शिकायत की। उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी। प्राथमिक जांच में पेट्रोल में पानी दिखा। कर्मचारियों का कहना था कि म...