अल्मोड़ा, जून 19 -- अल्मोड़ा। पभाऊं में शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के रमेश बिष्ट ने बताया कि 18 जून को महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान 21 जून तक प्रतिदिन सुबह गणेश पूजन, वरण, मूलपाठ आदि कार्यक्रम होंगे। दोपहर दो बजे से कथावाचक डॉ संजय गुरूरानी की ओर से कथा का प्रवचन और रात आठ बजे भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 22 जून को हवन, पूर्णाहुति, गोदान, कन्या पूजन होगा। दोपहर 12 बजे कथा प्रवचन, एक बजे व्यास पूजन, आरती और प्रसाद वितरण होगा। इसके बाद महाभण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...