मथुरा, नवम्बर 28 -- फरह। रैपुरा जाट स्थित प्रधान पब्लिक स्कूल में गत दिवस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मसाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 तक के बच्चों ने ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी आदि खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा-नर्सरी से दो तक के बच्चों द्वारा चम्मच नींबू दौड़, मेंढक दौड़, जलेबी दौड़ आदि में सहभागिता की। स्कूल प्रबंधक भिक्की सिंह प्रधान एवं श्रृंग ऋषि महाराज ने समस्त स्टाफ़ और स्कूल चेयरमैन भूरी सिंह के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका छौंकर ने बताया कि समय-समय पर बच्चों को पढाई के साथ खेलकूद कराने चाहिए जिससे उनका शारीरिक विकास भी होता रहे और जिससे सभी बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रहें। इस मौके पर ...