हरिद्वार, अप्रैल 23 -- महानगर व्यापार मंडल के साथ आम लोगों ने बच्ची के उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर स्कूल की मान्यता समाप्त करने और निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि आज बच्चे उन स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं जहां महंगी फीस वसूल कर लगातार अभिवावकों का शोषण जारी है। अभिभावक निजी स्कूलों की मनमानी से त्रस्त होने के बावजूद चुप रहता है कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...