अलीगढ़, मई 12 -- - गर्मी छुट्टी में कई जगह समर कैंप का भी होगा आयोजन अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता पब्लिक और वित्त विहीन स्कूलों में छोटे बच्चों की गर्मियों का अवकाश घोषित कर दिया गया। वहीं 16 मई से सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए जाएंगे। उसके बाद कई स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों को खेल, स्वीमिंग जैसी अन्य गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा। नए सत्र को शुरू हुए डेढ माह होने जा रहे हैं। ऐसे में अब बारी ग्रीष्मकालीन अवकाश की है। गर्मियों के अवकाश को लेकर बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। छोटे बच्चों की हीट वेब को देखते हुए पहले ही अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं बड़े बच्चों का 16 से अवकाश घोषित हो जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 21 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गए हैं। इस दौरान छोटे बच्चों को छोड़क...