जामताड़ा, मई 1 -- पब्लिक लाइब्रेरी के सफल संचालन को लेकर हुई बैठक करमाटांड़,प्रतिनिधि। करमाटांड़ पुराना थाना में बने पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी के सफल संचालन को लेकर बुधवार को प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी राघवेंद्र शर्मा ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय एवं आईटीआई कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की। मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व को लेकर जानकारी दी। कहा कि करमाटांड़ के होनहार इसरो में वैज्ञानिक,डॉक्टर,बीडीओ,डीएसपी,सीए,दारोगा, इंजीनियर,शिक्षक सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे है। उन युवाओं से प्रेरणा लेकर हमें भी दीर्ध संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए। कहा कि यहां की पहचान होनहारों से नहीं हो पा रहा है। बल्कि साइबर अपराध के कलंक के लिए करमाटांड़ की पहचान होती है। इस कलंक को मिटाना है। उन्होने यहां के यु...