मैड्रिड, अगस्त 7 -- यूरोपीय देश स्पेन के दक्षिण-पूर्वी मर्सिया क्षेत्र में स्थित जुमिला शहर ने एक विवादास्पद फैसले के तहत मुस्लिम धार्मिक त्योहारों को पब्लिक में मनाने पर बैन लगा दिया है। अब इस शहर के मुसलमान ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा जैसे त्योहारों को सिविक सेंटर और खेल हॉल सहित सार्वजनिक सुविधाओं में नहीं मना पाएंगे। इस निर्णय ने देशभर में तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया है, जिसमें इसे इस्लामोफोबिक और भेदभावपूर्ण करार दिया जा रहा है। यह प्रतिबंध स्पेन में अपनी तरह का पहला कदम है, जिसने धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक सह-अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं।क्या था प्रस्ताव और कैसे हुआ पारित? द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जुमिला की स्थानीय परिषद में यह प्रस्ताव रूढ़िवादी पीपुल्स पार्टी (पीपी) द्वारा पेश किया गया था और दक्षिणपंथी वॉक्स पार...