बिजनौर, मई 28 -- पब्लिक प्ले स्कूल द्वारा आयोजित समर कैंप का डायरेक्टर डॉ. इरम नूर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। समर कैंप में बच्चों ने प्ले पैराडाइज में अनेक गेम्स गतिविधियों के साथ गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाया। रहमत नगर स्थित पब्लिक प्ले स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने वाटर प्ले ज़ोन, इंडोर स्लाइड्स और इंटरएक्टिव पज़ल गेम्स मे उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। स्कूल डायरेक्टर डॉ. इरम नूर ने कहा कि समरकैंप की गतिविधियों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही वे गैजेट्स से दूर रहते हैं। शाइस्ता, परवीन, शाहीन परवीन, फौजिया,अरीबा,सानिया, आयशा, डॉ. असमा नौरीन आदि शिक्षिकाएं शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...