देहरादून, मई 22 -- परिवहन विभाग देहरादून का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुधारने के लिए नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहनों का ऐप तैयार किया जाएगा, जिसे जनता भी प्रयोग कर सकेगी। आरटीओ में डिजिटल टोकन सिस्टम लागू होगा। बुधवार को नये आरटीओ-प्रशासन संदीप सैनी और आरटीओ-प्रवर्तन डॉ.अनीता चमोला ने आरटीओ कार्यालय में प्रेसवार्ता में नई कार्ययोजनाएं बताई। सैनी ने बताया, सड़क पर जाम से निपटने के लिए विभिन्न कॉम्प्लेक्स के ऐसे बेसमेंट चिन्हित किए जाएंगे,जहां पार्किंग नहीं हो रही है,उनकी सूची कार्रवाई के लिए प्रशासन को दी जाएगी। शहरभर में कई मैकेनिक ऐसे हैं,जो सड़क पर काम करते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। डॉ. अनीता ने बताया कि आईएसबीटी समेत तमाम चौराहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुधारा जाएगा। स्टॉप...