नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Reasons why you should stop using public hand dryers : कोरोनाकाल के बाद से हाथों को बार-बार धोने का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। हाथों को धोने से उस पर लगे जर्म्स साफ हो जाते हैं। यही वजह है कि डॉक्टर भी कुछ भी खाने-पीने से पहले हाथों को धोने की सलाह देते हैं। ऑफिस या पब्लिक टॉयलेट में हाथ धोने के बाद गीले हाथों को सुखाने के लिए कुछ समय पहले तक पेपर टॉवल या टिश्यू का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि बदलते समय के साथ आज इनकी जगह हैंड ड्रायर ने ले ली है। गीले हाथों को पल भर में सुखाने वाले ये हैंड ड्रायर मॉर्डन होने के साथ आसान और इको-फ्रेंडली माने जाते हैं। लेकिन सेहत पर हुए कई अध्ययन बताते हैं कि पब्लिक टॉयलेट पर लगे ये हैंड ड्रायर उतने भी सुरक्षित नहीं हैं। जी हां, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि पब्लिक टॉयलेट में ल...