बहराइच, मई 29 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में तेंदुए ने दहशत फैला रखी है। गुरुवार को एक तेंदुआ जंगल से निकलकर सड़क पर चलता हुआ आगे बढ़ रहा था। इस बीच आबादी वाले क्षेत्र में लोगों को देख तेंदुआ भड़क उठा। वह एक मकान के सामने बनी पुलिया में जाकर छिप गया है। वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करने में लगी है। सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरजापुरी पेट्रोल पंप से बिछिया सुजौली मार्ग पर ग्राम पंचायत कारीकोट के मजरा हजारीपुरवा की घटना है। सड़क किनारे अनवर वारसी के घर के सामने बनी पुलिया में तेंदुआ छिपा बैठा हुआ है। मौके पर वन विभाग के कतर्नियाघाट रेंज के वनदरोगा अरविंद गौतम, निशानगाड़ा रेंज के वनदरोगा मुनीश कुमार व वनरक्षक कौशल किशोर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए पर निगरानी ...