रांची, अगस्त 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड लोक कल्याण समिति की ओर से पुंदाग के इलाहीनगर में पुलिस-पब्लिक मिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, अपराध, साइबर ठगी, ट्रैफिक एवं नशामुक्ति पर लोगों के बीच जागरुकता लाने पर चर्ची हुई। बतौर मुख्य अतिथि सिटी एसपी अजित कुमार ने कहा कि जिस तरह से धनबाद में क्राइम का ग्राफ नीचे लाया गया, उसी तरह जनता के सहयोग से रांची में भी क्राइम के स्तर को कम करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के बिना पुलिस अपराध को नियंत्रण नहीं कर सकती है। पुलिस और पब्लिक दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। जनता अगर शिक्षित और समझदार होगी, तभी जिले की तरक्की होगी। मौके पर साबिर अंसारी, अमजद गद्दी, इब्राहिम अंसारी, सगीर अंसारी, महबूब, मुन्ना खान, शौकत इदरीसी, नौशाद अंसारी समेत अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी ह...