पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले मे योगदान के साथ ही एसपी स्वीटी सहरावत ने जिले के ओपी प्रभारी से लेकर डीएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिले में जनता के लिए पुलिसिंग का उन्होंने साफ संदेश दिया। खासकर थाना पुलिस को पब्लिक के प्रति संवेदनशीलता के मामले में भूल से भूल नहीं करने की दो टूक हिदायत दी गई। पुलिस को फरियादियों पर करम और अपराधियों पर सितम के फलसफे को आत्मसात करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के सत्यापन में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसी प्रकार अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों में पुलिस की हनक दिखाने में हल्की भी चूक संबंधित पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ने वाली है। अपराध घटित होने पर सीमा विवाद के चक्कर में नहीं पड़ने के बजाय क्विक रिस्पोंस...