नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- यूपी के गोरखपुर में नीट छात्र की हत्या के बाद भड़के गुस्से में गांववालों के हाथों पिटाई का शिकार हुए पशु तस्करी के आरोपी की शुक्रवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। अजहर उर्फ हुसैन नाम का ये आरोपी बिहार के गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव का रहने वाला था। शुक्रवार की सुबह 10:37 बजे उसकी मौत हुई। नीट छात्र की हत्या में शामिल रहे 4 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें दो आरोपियों को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिसवालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है। यह घटना, स...