पटना, जुलाई 14 -- बिहार में जारी वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर जनता में अलग-अलग राय है। चुनाव आयोग के इस अभियान को सही भी बता रहे हैं, लेकिन कुछ चिंताएं भी जाहिर कर रहे है। पूर्णिया के चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र संचेती ने कहा कि राज्य में चुनाव आयोग द्वारा गहन विशेष पुनरीक्षण किया जा रहा है और इसके लिए बीएलओ को अधिकृत किया गया है, लेकिन व्यवसायियों को ये नहीं मालूम है कि उन्हें कहां और कैसे अपने सदस्यों की सूची देनी है। इस सूचना के अभाव में बहुत से व्यापारियों का नाम कट न जाए। इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन हमेशा से होता रहा है। प्रमाण पत्र संलग्न करना है, फोटो लगाना है, यहां तक तो ठीक है, लेकिन जब मतदाता बन गए हैं तो ब...