प्रयागराज, नवम्बर 24 -- शहर के चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर अब उत्पादों के प्रचार की भी गूंज सुनाई देगी। जनहित में सरकारी सूचनाएं देने के लिए चौराहों पर लगाए गए पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर उत्पादों के प्रचार को प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। पीएससीएल की ओर से शहर के 206 चौराहों पर लगाए गए पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर अभी तक योजनाओं का प्रचार किया जाता था। कुम्भ-2019 के पहले शहर के चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए थे। प्रदेश सरकार ने प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड समेत सूबे में शहरों को स्मार्ट बनाने वाली कंपनियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए आदेश जारी किया था। आदेश के क्रम में यहां प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर प्रचार के जरिए कमाई की योजना बनाई। कंपनी के आईटी अफसर मणिशंकर ...