देवरिया, मई 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अपने सिस्टम को दुरुस्त करने में लगा है। जिले में लगाए गए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पुलिस विभाग ने सक्रिय कर दिया है। एक दिन पहले इसकी भी जांच हुई। हालांकि कुछ जगहों पर कुछ तकनीकी दिक्कत भी समझ में आई तो अधिकारियों ने उसे तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना काल से पहले जिले के हर थाने व सार्वजनिक स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए। यह पब्लिक एड्रेस सिस्टम पुलिस लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ा हुआ है। किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से अगर सूचना कोई भी पास की जाती है तो पूरे जनपद में एक साथ सुनाई देगी। एक बार फिर सिस्टम को सक्रिय किया गया है। बुधवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम से इस सिस्टम की जांच की गई। कुछ जगहों प...