मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- सोमवार को पब्लिक इंटर कॉलेज पट्टी मौढा कांठ में यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर विद्यालय ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम कांठ संत दास पवार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले लगभग 26 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार का...